सच_क्या_है_आप_बखूबी_जानते_हैं_चलो_और_सच्चाई_से_रूबरू_होते_हैं_
ये_आपके_लिए_कहानी_हो_सकती_है_पर_जिनके_साथ_बीती_है_उनका_सोंचिए_
आज(रविवार को) दो बच्चों का पिता, अपने दोनों बच्चों और बीवी को छोड़कर दुसरी लड़की से मिलने गया, दोनों लॉंग ड्राईव के लिए निकले झरने वाले ईलाके पर पहूंचे वहां उन्होंने खूब मौज-मस्ती की, बहुत सारा वक्त बिताया वापसी में लड़की को उसके घर छोड़कर जब वह हंसी-खुशी शाम-रात को घर वापस आया तो घर का दरवाजा बंद पाया आवाज लगाई पर किसी ने नहीं खोला, पति को अब चिंता होने लगी आसपास के लोग भी जुट गये परेशान होकर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे और अंदर घुसते ही अंदर का माहौल देखकर सब सन्न रह गये जब उन्होंने देखा पत्नि और बच्चे मरे पड़े थे, पति के तो होश उड़ गये वहीं बिस्तर के सिरहाने पर एक चिठ्ठी रखी थी पति ने उसे निकाला और पढ़ा उसमें लिखा था “मैं शायद अब आपके लायक नहीं रही, शायद मैं आपको अपने हिस्से का पूरा प्यार नहीं दे पा रही हूं इसलिए आप वही करना जिसमें आपको खुशी मिले और आपकी खुशी क्या है वो मैं जानती हूं आप उस खुशी को मेरे मोबाईल पर देख लें !!
और जब मैं ये जानती हूं कि आपकी खुशी किसमें है तो मैं आपकी खुशियों के बीच में रूकावट नहीं बनना चाहती इसलिए मैं आपकी दो निशानियों के साथ आत्महत्या कर रही हूं आप हमेशा खुश रहना आपकी__________!!”
पति सदमें में ही मोबाईल की तरफ बढ़ा उसने गैलरी खोली तो देखा ये क्या उसके मोबाईल पर उसके पति के और उस गैर लड़की की बहुत सारी फोटोज़ थी, मैसेज चैट, व्हाट्सअप चैट के स्क्रीनशॉट और वाईस कॉल रिकार्डिंग से पूरी गैलरी की लिस्ट भरी हुई थी ये सब देख पति के तो पैरों तले जमीन खिसक गई !!
अक्सर आपको लगता है कि आप जो किरदार घर पे निभाते हो और जो किरदार बाहर निभाते हो उसपर कोई गौर नहीं करता, आप चाहे लाखों झूठ बोल लें पर सच आपके रवैये से झलक ही जाता है पता नहीं वो बेचारी कब से घुट-घुट कर जी रही थी मैं ये नहीं कहता कि सिर्फ मर्द ही धोखेबाज होते हैं पर खबरों में ज्यादातर औरतों के ऊपर जूल्म, ज्यादती, और मरने की खबर होती हैं, इसलिए उनसे प्यार करिये जो आपका साथ आखिरी सांस तक दे, वर्ना यहां एक फुल के हजारों भंवरे दीवाने हैं और उनके चक्कर में यह मत भूल जाईये कि कोई सिर्फ आपको देखने या आपकी आवाज सुनने के लिए आपका बाट जोह रही हो जैसे आपकी पत्नि या मां, खुश रहिए और खुश रखिये जिंदगी कब क्या से क्या हो जाये पता नहीं और झूठ उनसे बोलिए जिन्हें सच-झूठ से कोई फर्क नहीं पड़ता पर जिन्हें फर्क पड़ता है उनसे कभी झूठ मत बोलिए जिनको आपकी हर बात से फर्क पड़ता हो आशा करते हैं इस दुःखद घटना से आपकी सोंच पर कुछ प्रभाव पड़ा होगा, हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा !!
#_खुश_रहिए_और_खुश_रखिये_
#_सत्य_घटना_पर_आधारित_
#जगह_मत_पुछो_हर_जगह_की_कहानी_है_
#_छोटी_सी_सीख_बड़ा_बदलाव_ला_सकती_है_
— विश्वगुरू (लेखक व संलग्नकर्ता)
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏