#_वो_कौन_सा_ईश्वर__अल्लाह__गॉड__था__??
“आप जीवन में कभी न कभी बीमार तो पड़े ही होंगे या घर का कोई सदस्य बीमार तो जरूर हुआ ही होगा गौर करें और मनन करें”
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपकी तबियत के लिए बेचैन था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके सेहत को लेकर डॉ. के डरवाजे खटखटाता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो रात भर आपके हाथ, पैर की मालिश करता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो दवाईयों के लिए मेडिकल का चक्कर काटता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपको सीने से लगाये आपकी बेहतरी के लिए हताश रहता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपको रात में खाना बनाकर परोसता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके ईलाज के लिए (पैसे जुटाने) दुसरों के घरों से बेइज्ज व निराश होकर लौटते थे ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके जरा सी तबियत बिगड़ जाने पर घबरा जाता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके जीवन के सारे स्कूल, कॉलेज या उच्च शिक्षा के लिए रूपये जुटाता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके भूखे-प्यासे रहने से खुद भूखे-प्यासे रहते थे ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपको सूखे में सुलाकर खुद गीले में सो जाता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपको रोता देख खुद रो देता था !!
और बहुत सी बातें हैं दोस्तों पर मैं आपको सिर्फ चंद बातें ही बता रहा हूं क्यूंकि असल मायनों में हमारे माता-पिता ही सर्वेश्वर हैं इनके अलावा दुनिया में कहीं भी कोई भी ईश्वर नहीं यही साक्ष्य है प्रमाणित है काल्पनिक कहानियों पर निर्भर नहीं वस्तुतः वास्तविकता पर अडिग है जिसे हम देख सकते हैं, छू सकते हैं, सुन सकते हैं और ये वो खजाना हैं जिनको आप जितना खर्च करोगे उनकी ममता और प्रेम उतनी ही बढ़ती जाती है इसलिए माटी के माता-पिता को छोड़ो इनसेसे कुछ नहीं मिलने वाला असल में जो हैं उन्हें सीने से लगा लो !!
मेरी बात अगर किसी सज्जन को बुरी लगी हो तो क्षमाप्रार्थी हूं, अगर अच्छी लगे तो कृपया Share कर दें ताकि अन्य लोगों को भी इस बात का आभास हो जो जाये !!
— विश्वगुरू
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
“आप जीवन में कभी न कभी बीमार तो पड़े ही होंगे या घर का कोई सदस्य बीमार तो जरूर हुआ ही होगा गौर करें और मनन करें”
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपकी तबियत के लिए बेचैन था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके सेहत को लेकर डॉ. के डरवाजे खटखटाता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो रात भर आपके हाथ, पैर की मालिश करता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो दवाईयों के लिए मेडिकल का चक्कर काटता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपको सीने से लगाये आपकी बेहतरी के लिए हताश रहता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपको रात में खाना बनाकर परोसता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके ईलाज के लिए (पैसे जुटाने) दुसरों के घरों से बेइज्ज व निराश होकर लौटते थे ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके जरा सी तबियत बिगड़ जाने पर घबरा जाता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके जीवन के सारे स्कूल, कॉलेज या उच्च शिक्षा के लिए रूपये जुटाता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपके भूखे-प्यासे रहने से खुद भूखे-प्यासे रहते थे ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपको सूखे में सुलाकर खुद गीले में सो जाता था ??
वो कौन सा ईश्वर, अल्लाह, गॉड था जो आपको रोता देख खुद रो देता था !!
और बहुत सी बातें हैं दोस्तों पर मैं आपको सिर्फ चंद बातें ही बता रहा हूं क्यूंकि असल मायनों में हमारे माता-पिता ही सर्वेश्वर हैं इनके अलावा दुनिया में कहीं भी कोई भी ईश्वर नहीं यही साक्ष्य है प्रमाणित है काल्पनिक कहानियों पर निर्भर नहीं वस्तुतः वास्तविकता पर अडिग है जिसे हम देख सकते हैं, छू सकते हैं, सुन सकते हैं और ये वो खजाना हैं जिनको आप जितना खर्च करोगे उनकी ममता और प्रेम उतनी ही बढ़ती जाती है इसलिए माटी के माता-पिता को छोड़ो इनसेसे कुछ नहीं मिलने वाला असल में जो हैं उन्हें सीने से लगा लो !!
मेरी बात अगर किसी सज्जन को बुरी लगी हो तो क्षमाप्रार्थी हूं, अगर अच्छी लगे तो कृपया Share कर दें ताकि अन्य लोगों को भी इस बात का आभास हो जो जाये !!
— विश्वगुरू
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment